Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeबांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ भारत में जोरदार प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ भारत में जोरदार प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर। बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हिंसा, दमन, लूट  खसोट ,बर्बरता एवं भीषण अत्याचार, बांग्लादेशी सरकार के नकारेपन और कट्टरपंथी गुटों की लगातार हिंदुओं पर हमले को लेकर हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में भारी तादाद में लोगों ने आक्रोश सभा आयोजित कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रा नंद सरस्वती जी महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित करते हुए कहा बांग्लादेश में हिंदू सनातनियों का अस्तित्व खतरे में है बांग्लादेश की सरकार व वहां पर स्थित इस्लामीक कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों का अस्तित्व समाप्त कर देना चाहती है। इसलिए आज संपूर्ण हिंदू समाज को जगाने की आवश्यकता है। भारत सरकार को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से मामले में हस्तक्षेप कर पीड़ित परिवारों को सुरक्षित रखने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने इस्कॉन मंदिर के सन्यासी चीन में कृष्ण दास प्रभु के गिरफ्तारी को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए आक्रोश जाहिर किया। इसके पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख व शिवपति डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरविंद सिंह ने कहां बांग्लादेश में स्थित देवी देवताओं के मंदिर, मठ एवं शक्तिपीठों की तथा हिंदुओं के घरों में प्रतिष्ठानों को तोड़ा व लूटा जा रहा है, हिंदुओं की बहू बेटियों व छात्रों के साथ दुराचार किया जा रहा है, जो संपूर्ण हिंदू समाज के लिए असहनीय है इसको रोकने के लिए सीघ्र ही सरकार को ठोस कदम उठानी चाहिए। महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एसडीएम सदर के माध्यम से , इसके संदर्भ में ज्ञापन दिया गया।
कलेक्ट्रेट से साड़ी तिराहे तक जन आक्रोश यात्रा निकल कर तिराहे पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन भी किया गया। जन आक्रोश यात्रा के दौरान लोगों ने नारेवाजी करते हुए बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवारों की मदद की मांग की। कार्यक्रम का संचालन बांसी के जिला कार्यवाह मोहित ने किया। प्रस्ताव का वाचन सिद्धार्थनगर के जिला कार्यवाह  शिवेंद्र सिंह ने किया। उक्त अवसर पर साधु संतों समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन, जिला प्रचारक विशाल, अवनीश, कार्यक्रम संयोजक महादेव प्रसाद, सहसंयोजक विक्रम, सौरभ त्रिपाठी नंदलाल रस्तोगी, धनंजय रस्तोगी विधायक जय प्रताप सिंह, श्याम धनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बृजेश नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, कन्हैया पासवान सौरभ गुप्ता अरुड़ा मिश्रा दीपक मौर्य, हेमंत जायसवाल, रवि प्रकाश, प्रवीण, ऋषि, राहुल चौधरी ,बृजेश राहुल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular