Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaस्वस्थ शरीर के लिए मजबूत नींव आवश्यक- महंत गिरीश पति त्रिपाठी

स्वस्थ शरीर के लिए मजबूत नींव आवश्यक- महंत गिरीश पति त्रिपाठी

Strong foundation is necessary for a healthy body - Mahant Girish Pati Tripathi

अवधनामा संवाददाता

अनंत शिखर की ओर से आयोजित स्वर्ण प्राशन का सफल कार्यक्रम
बल बुद्धि विवेक के विकास के लिए 150 बच्चों को दी गयी स्वर्ण भस्म की खुराक
अयोध्या (Ayodhya)। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग निवास करता है। स्वस्थ शरीर के लिए उसकी नींव मजबूत होनी चाहिए जिससे की जीवन निरोगी होकर जिया जा सके।
 उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने देवकाली बाईपास स्थित साकेत पुरी कॉलोनी में अनंत शिखर व उपजा अयोध्या  के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आयोजित स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि जनपद में यह पहला कार्यक्रम है जो समाज के लिए अच्छा प्रयास है ।यह कार्यक्रम निरंतर चलते रहना चाहिए। भविष्य में जो भी सहयोग होगा हम देने को तैयार हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए वैद्य आर पी पांडे व आयोजक मंडल की भूरि भूरि प्रशंसा भी किया।
वैद्य आर पी पांडे ने स्वर्ण प्राशन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह सदियों पुराना संस्कार है। स्वर्ण की आयुर्वेद में बताई गई निर्धारित मात्रा शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है । इसके सेवन से शारीरिक विकास के साथ-साथ बल बुद्धि विवेक एवं यादाश्त की अभूतपूर्व वृद्धि होती है । बच्चों के लिए यह रामबाण है जो उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है और उनकी स्मरण शक्ति को मजबूत करता है ।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे  सचिव विकास प्राधिकरण आर पी सिंह आरोग्य भारती अवध प्रांत के प्रतिनिधि डॉक्टर उपेंद्र मणि त्रिपाठी डॉक्टर सुशील मिश्रा धत पापेश्वर  के वैद्य अमित श्रीवास्तव ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
इसके पहले धनवंतरी के चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम संतोष देव पांडे व आर पी सिंह द्वारा किया गया तथा आर पी वैद्य  राजेंद्र तिवारी डॉ सुशील मिश्रा पवन पांडे द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया ।
स्वर्ण प्राशन के अंतर्गत निर्धारित 6 माह से 16 वर्ष तक के आयु के 11 बच्चों को जड़ी-बूटी युक्त शहद के साथ स्वर्ण भस्म की औषधि मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाकर शुभारंभ किया गया जिसके बाद धत पापेश्वर की ओर से आए सुयोग्य वैद्य द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए लगभग 150 बच्चों को स्वर्ण भस्म की खुराक दी गई ।स्वर्ण प्राशन से संस्कारित बच्चों को आधा घंटा रोकने के बाद उन्हें गाय के शुद्ध दूध से निर्मित केसर युक्त खीर भी खिलाई गई ।
कार्यक्रम में उपजा की ओर से डीके तिवारी जयप्रकाश गुप्ता राकेश वैद अजय श्रीवास्तव सुरजीत वर्मा पवन पांडे स्कन्द दास राकेश तिवारी तथा सुशील पांडे श्याम बाबू गुप्ता पंकज दुबे किरण मिश्रा विनीत मिश्रा नीरज मिश्रा प्रदीप दुबे अजय पांडे एवं बनारस से आए शिवनंदन सिंह अमित कुमार ओझा आदि ने सहयोग प्रदान किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular