आतंकी संगठनों के विरुद्ध राष्ट्रीय एकजुटता समय की जरूरत -महेश सोनी
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से लोग दुखी हैं। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदनाओं और भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभाओं का क्रम जारी है। गुरुवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष महेश सोनी के संयोजन में शोक सभा का आयोजन किया गया। व्यापारियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि पर्यटकों पर कायरतापूर्ण हमला राष्ट्रीय शोक का विषय है।संकट के इस दौर में सभी राजनीतिक दलों को सारे मतभेद भुलाकर पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध एक जुट रहना चाहिए।
आतंकियों ने जिस तरह से धर्म पूछकर हिंदू पर्यटकों को गोली मारी है,यह बहुत ही क्रूर और निंदनीय कृत्य है। दुनिया के सभी राष्ट्र आतंकवादी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत के साथ खड़े हो रहे हैं।ऐसी स्थिति में भारत में रहने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई,जैन, पारसी, बौद्ध सभी धर्मों के लोगों को एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहिए।
इस अवसर पर सोनू कसौंधन,राम जी अग्रहरि,पवन अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, हिमांशु कसौंधन आदि मौजूद रहे।