अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना 39वे दिन जारी रहा, कल 03 जुलाई 2023 को अरकुना बाजार में NH27पर पूर्ववत कट खुलवाने तथा राजस्व संबंधी समस्याओं को लेकर महापंचायत की जाएगी।ज्ञातव्य है की किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 25 जून से तिकोनिया पार्क में अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है 12 जून 2023 को महापंचायत का आयोजन किया गया था महापंचायत में भी सक्षम अधिकारियों के न आने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं /पदाधिकारियों व किसानों द्वारा कमिश्नर के घेराव हेतु प्रदर्शन किया गया रास्ते में नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर तथा भारी पुलिस बल ने भाकियू कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों किसानों को रोककर लंबी वार्ता करते हुए राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान 10 दिन में करने का वायदा किया इसके पूर्व अप्रैल माह में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा पांच समस्याओं को 24 घंटे के अंदर हल करने का आश्वासन दिया गया था परंतु अभी तक एक भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है जिसके कारण 03 जुलाई 2023 को अरकुना बाजार में किसान महापंचायत तथा 05 जुलाई 2023 को पुलिस से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालय पर महापंचायत की जाएगी। 39 वे दिन अनिश्चितकालीन धरने पर जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, राजकुमार राजू, जितेंद्र कुमार, उर्मिला निषाद, देवी प्रसाद वर्मा, जगदीश वर्मा, देवीदीन आदि लोग बैठे रहे।