विद्युत कर्मचारियों का लम्बित मांगों को लेकर धरना जारी

0
60

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के नकारात्मक रवैया एवं बिजली कर्मियों की वर्षों से लंबित न्यायोचित समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर विद्युत कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा।
घंटाघर स्थित बिजली घर में आज विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सभी घटक संघ वसेवा संगठनों के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियन्ता सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में पाली में कार्यरत कर्मचारी को छोड़कर शेष समस्त अधिकारियों के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए विशाल विरोध सभा का आयोजन किया, जिसमें सभी ने नारेबाजी करते हुए मांगे पूरी करने की मांग की तथा शीर्ष प्रबंधन की नकारात्मक कार्यशैली के कारण ऊर्जा निगमों को हो रही आर्थिक क्षति को रोकने एवं ऊर्जा निगमों में उत्पन्न किए गए व्यवधान के प्रति गहरा रोष जताया गया। शीर्ष नेतृत्व ने बताया की ऊर्जा मंत्री से वार्तालाप जारी है और जल्द ही इन समस्याओं का हल निकल सकता है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार, राजीव भट्ट, राजवीर सिंह, राकेश कुमार, एसके शर्मा, जितेंद्र कुमार, नितेश कुमार, अजय कनौजिया, स.मनोज कुमार, नवल किशोर, नवीन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here