जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गौशालाओं और ग्रामीण तालाबों में स्वच्छ पानी की उपलब्धता और भूसा संग्रहण के रख-रखाव पर विशेष जोर दिया गया।जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों और पशु चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि गौशालाओं में किसी भी स्थिति में गौवंश की पानी की कमी से मृत्यु न हो। उन्होंने स्वच्छ पानी की पर्याप्त व्यवस्था और गौशालाओं में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा।भूसा प्रबंधन पर विशेष ध्यान।
जिलाधिकारी ने भूसा संग्रहण और भंडारण के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि भूसा खरीद टेंडर के माध्यम से की जाए और भंडारण स्थल पर पानी का रिसाव या खुले में भूसा रखने की स्थिति न हो, ताकि भूसा खराब होने से बचाया जा सके।अधिकारियों की मौजूदगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।यह बैठक गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन और गौवंश की सुरक्षा के लिए जिले में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जिलाधिकारी के निर्देशों के साथ हमीरपुर में गौशालाओं की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।