अवधनामा संवाददाता
गोसाईंगंज – अयोध्या। आदर्श नगर पंचायत कस्बा में काफी दिनों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की शिकायत मिल रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल व ईओ इंद्रभान ने सफाई कर्मचारियों की बैठक लेने के बाद सख्त निर्देश दिए थे। लगभग कई दिनों से अधिशासी अधिकारी इंद्रभान जी के नेतृत्व में कस्बा के महादेवा घाट सत्संग घाट सीताराम घाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली परिसर व गली मोहल्ले सहित सभी वार्डो में नाला नाली के साथ-साथ कई स्थानों पर सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी इंद्रभान जी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर कस्बे की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई थी। नगर पंचायत के सफाई निरीक्षक सहित सफाई कर्मचारी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली को साथ ले जाकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया ।जिससे हमारा नगर पंचायत को साफ स्वच्छ और सुंदर रखा जा सके। नगर पंचायत क्षेत्र की सभी वार्डों में नियमित सफाई व्यवस्था चालू रखने के साथ-साथ विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। कस्बा के लोगों से भी अपील है कि कचरा एकत्रित करने के लिए निर्धारित समय पर नगर पंचायत के ट्रैक्टर टेंपो गली गली में पहुंचते हैं। अपने घरों पर कचरा एकत्रित करने के बाद ट्रैक्टर टेंपो में कचरे को डालें, जिससे कस्बा को स्वच्छ रखा जा सके। नगर के सफाई कर्मचारियों को भी सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिए गए हैं कि सफाई व्यवस्था को लेकर अगर लापरवाही की गई तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।