अवधनामा संवाददाता
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर यातायात पुलिस ने तेज की कार्यवाहियां
ललितपुर। वाहन दुर्घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोगों के बीच प्रचलित स्लोगनों को अब हकीकत में उतारने का काम यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात पुलिस ने शहर भर में संचालित हो रहीं मोटर साइकिलों में मोडीफाइड साइलेंसर और स्टंट करने वाले वाहन चालकों की जमकर क्लास ली। उन्होंने युवाओं को तेज रफ्तार और स्टंटिंग से उनके जीवन की ओर बढ़ रहे जानलेवा खतरों के बारे में समझाते हुये जागरूक किया।
यातायात निदेशालय लखनऊ के आदेश और पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन, एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन ललितपुर में किया जा रहा है। चार मई तक चलने वाले सड़क सुरक्षा पखबाड़ा के बुधवार को दूसरे दिन यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी द्वारा शहर भर में मोडीफाइड साइलेंसर, तेज रफ्तार वाहनों और स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्ती से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। मौके पर तेज रफ्तार और स्टंटिंग करने वाले युवाओं को पकड़कर पहले तो उन्हें समझाते हुये अपने व सड़क पर चलने वाले दूसरे व्यक्तियों के अमूल्य जीवन को लेकर जागरूक करते हुये कार्यवाही की गयी। इसके अलावा बुलट जैसी गाडिय़ों में लगे मोडीफाइड साइलेंसरों के खिलाफ भी सख्ती से जांच की गयी। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी जागरूक रहें और अपने वाहनों को निर्धारित गति से ही संचालित करें। ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा चार पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया गया कि वह सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक रूप से करें और कार के शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग कदापि न करें, अन्यथा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जांच के दौरान मुख्य आरक्षी यातायात वंशबहादुर सिंह के अलावा अन्य यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।