अवैध शराब माफियाओं पर हो कड़ी कार्यवाही : कांग्रेस

0
77

अवधनामा संवाददाता

डीएम को ज्ञापन सौंपकर उठायी कार्यवाही की मांग

ललितपुर। अवैध शराब के माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि कि जनपद ललितपुर में कच्ची शराब का कारोबार चरम सीमा पर है, जिससे ग्रामीणों को नशे की लत पड़ रही है। इससे उनके परिवार पर आर्थिक संकट और सामाजिक क्षति हो रही है। अवैध रूप से गांव में कच्ची शराब ज्यादा बिकने से गांव में दहशत का माहौल है। आरोप है कि लोगबाग शराब पीकर के गाली गलौज लड़ाई झगड़े करना बलात्कार, हत्या, अपहरण, डकैती, सड़क दुघर्टनाएं जैसी घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। लोग शराब पीकर के अपने घर में पत्नी, बच्चों, परिजनों से लडऩा, झगडऩा घर का सारा अनाज, बेचना पैसा बर्बाद करना जैसे हालात पैदा हो गये है, इससे महिलाओं को तो संकट झेलना पड़ रहा है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कच्ची शराब जहां पर शराब बनती है, उन अवैध शराब माफियाओं पर और बेचने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि जनपद ललितपुर में एक शांत एवं स्वच्छ वातावरण का माहौल पैदा हो सकें। आने वाले समय में नगरपालिका चुनाव है यदि ऐसा ही कारोबार चलता रहा तो इसका आम नागरिक और मानव समाज पर बुरा असर पड़ेगा। इसलिए अवैध कच्ची शराब पर पाबंदी लगाया जाना जनहित में है। जिससे जनपद ललितपुर में साफ स्वच्छ वातावरण का माहौल पैदा कायम रहे। इस मौके पर बलवन्त सिंह राजपूत, नेहा, पवन विश्वकर्मा, पुनीत देवलिया एड., राकेश रजक एड., अशोक सोनी, पर्वतलाल अहिरवार, बहादुर अहिरवार एड, जाहर सिंह राजपूत, ब्रजेश मिश्रा, वीर सिंह राजपूत, भीकम सिंह, राहुल सेन, हरीश सूरी, राजपाल सिंह, विक्रम सिंह, खलक सिंह, सुनील कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here