Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeसेशल प्रोफाइलिंग से स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा आठ अन्य योजनाओं का लाभ

सेशल प्रोफाइलिंग से स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा आठ अन्य योजनाओं का लाभ

Street vendors will get benefit of eight other schemes from social profilingअवधनामा संवाददाता

नगरायुक्त ने पीएम स्वनिधि मित्रों को वितरित की टी शर्ट

सहारनपुर(Saharanpur)। स्ट्रीट वेंडरों की सोशल-इकोनोमिक प्रोफाइलिंग में लगे पीएम स्वनिधि मित्रों को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अलग पहचान के लिए टी शर्ट वितरित की और स्ट्रीट वेंडरों से पीएम स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रजिस्टर्ड ऐसे वेंडरों की सोशल इकोनॉमिक प्राफाईल तैयार करायी जा रही है जिन्हें दस हजार रुपये का लोन मिल चुका है। यह प्रोफाइल तैयार कराने का मकसद इन वेंडरों और उनके परिवारों को केंद्र सरकार की आठ अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रोफाइल तैयार करने के लिए आऊट सोर्सिंग पर 20 युवक-युवतियों को डूडा द्वारा शहरी आजीविका केंद्र बेरीबाग के माध्यम से नियुक्त किया गया है। ये युवक जनमंच, नगर निगम, डूडा व सीएलसी तथा नगर निगम क्षेत्र में कैंप लगाकर स्ट्रीट वेंडरों की सोशल प्रोफाइलिंग करने के अलावा लोन व रजिस्ट्रेशन आदि से संबंधित समस्याओं के निदान में भी मदद कर रहे हैं। इन युवकों को विशेष पहचान के लिए डूडा की ओर से डूडा के परियोजना निदेशक व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने टी शर्ट वितरित की।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल में जिन पटरी दुकानदारों का रोजगार चौपट हो गया था उनकी आजीविका को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि रोजगार योजना शुरु की गयी है। जिन वेंडरों ने नगर निगम में अपना पंजीकरण कराया था उन्हें दस हजार रुपये का लोन बहुत कम ब्याज पर बैंकों से दिलाया गया। जिन वेंडरों को लोन मिल चुका है, केंद्र सरकार द्वारा अब उनकी सोशल इकोनॉमिक प्रोफाइल तैयार करायी जा रही है ताकि भविष्य में उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र सरकार की अन्य आठ योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि इन आठ योजनाओं में पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, एक राष्ट्र एक राशन कॉर्ड योजना, जनधन योजना, श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना व मातृवंदना योजना आदि योजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि जिन वेंडरों को दस हजार का लोन दिया गया था उन्हें केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अब 20 हजार रुपये का भी लोन दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जिन वेंडरो ने बाद में पंजीकरण कराया है वह भी 20 हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular