गति सीमा का पालन करो सदा, ओवरस्पीड से बचो, थोड़ा धीरे चलो
सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र एवं MY BHARAT के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम ब्लॉक बांसी के ग्राम पंचायत जानिया जोत में सम्पन्न हुआ।
सड़क सुरक्षा का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली चोटों और मौतों को कम करना है. सड़क सुरक्षा के लिए ज़रूरी है कि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और सड़क पर सावधानी से चलें। रोटी कपडा और मकान के बाद सड़क पानी और बिजली का ही नम्बर आता है। अच्छी सड़कें विकास की निशानी होती है। सड़क न होती तो एक दिन का काम एक महीने में भी न होता अर्थात सड़क की वजह से विकास तेज हुआ और हो रहा है।
इस दौरान विराट सेवा संस्थान के संस्था प्रमुख मनोज यादव, ग्राम प्रधान रमेश चौधरी, प्रमोद यादव, दीपक, रामकरन, जयप्रकाश, रमजान, अकबर, अभिनंदन, प्रेम सागर, तनु यादव, निशा, काजल, ज्योति, मोनी आदि की मौजूदगी रही।
Also read