अवधनामा संवाददाता
खैरेटवा, कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक के विशुनपुरा ग्राम पंचायत में आवारा जानवरों ने किसानों के फसलो पर धावा बोल दिया है और धड़ल्ले से फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे ग्रामीण किसानों में निराशा का भाव बना हुआ है।
गौसेवा समिति के गठन के बाद लावारिश पशुओं के लिए सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया लेकिन आये दिन लावारिश पशु खेतों में इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं किसानों ने बताया है कि लगभग एक हफ्ते पहले जानवरों का एक झुण्ड वाहन में लाकर खेतों में छोड़ा गया था जो अगले सुबह सोमवार को खेतों में चरते हुए दिखाई दिए जो फसलों को चर रहे थे किसान जब फसल को बचाने के लिए उनके पीछे गए तो कुछ जानवर तो भाग गए किन्तु कुछ ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए किसानों पर हमला बोल दिया,किसी तरह गिरते पड़ते किसान अपनी जान बचा कर भाग खड़े हुए जिसके बाद पूरे गांव में भय का माहौल बन गया। गाँव के कुछ सक्रिय युवाओं ने एक टोली बनाया और जानवरों को बहला फुसला कर पकड़ा और कुछ जानवर फरार हो गए।सुधीर सिंह (जनार्दन) बताते हैं कि बड़ी मशक्कत के बाद जानवरो पर काबू पाया गया जिसमें सुनील कुमार गौड़(ग्राम प्रधान) राधे भारती, रवि सिंह, दिनेश राय, महेंद्र शर्मा, निखिल कनौजिया, ओम प्रकाश सिंह,बबलू, नागेंद्र आदि लोगो ने जोखिम उठा कर सहयोग दिया।श्री सिंह ने कहा कि पकड़े हुए जानवरों के लिए चारा पानी की ब्यवस्था कराई गई है और विधायक हाटा श्री मोहन वर्मा जी को अवगत कराया गया है कि पशुओं को गौशालाओं पर सुरक्षित पहुँचा दिया जाय।
Also read