अवधनामा संवाददाता
अग्रवाल मारबाड़ी महिला मण्डल ने किया आयोजन
ललितपुर। अग्रवाल मारबाड़ी महिला मंडल द्वारा गुरु गोविंदसिंह जयंती के उपलक्ष्य में वर्णी चौराहा स्थिति गौपुत्रों द्वारा संचालित गौवंश आश्रय स्थली में गौवंश के लिए 12 किंटवल भूसे की व्यवस्था की गई। इस कार्य हेतु मंडल की सभी महिलाओं ने अपनी पूर्ण भागीदारी रखी। अग्रवाल महिला मंडल शीत काल में इस तरीके से कोई न कोई सेवा कार्य प्रत्येक वर्ष करता रहा है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि शहर की अन्य महिला संस्थाओं को संस्थागत या व्यक्तिगत रूप से भी इस गौवंश आश्रय स्थली के समय समय पर दान करना चाहिए। इस स्थली में गौपुत्र किसी हादसे में विकलांग गौवंश की देख रेख करने का बेहद कठिन कार्य कर रहे हैं और उनके इस सेवा भाव का सम्मान करते हुए हम जितना संभव हो उनका सहयोग करें। इस पुण्य कार्यक्रम में गौपुत्र प्रशांत शुक्ला सहित मंडल अध्यक्षा मोना बंसल, सचिव नीना ओसवाल, पूर्व अध्यक्ष अंजना अग्रवाल, मृदुला माहेश्वरी, मानसी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, पूनम बंसल, अलका अग्रवाल सहित प्रमिला ओसवाल, शोभा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, कविता अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, प्रियंका लखोटिया आदि उपस्थित रही।