बीस फरवरी लखनऊ चलने को बनी रणनीति

0
308

अवधनामा संवाददाता

शिक्षामित्र महासम्मेलन रमाबाई पार्क में

ललितपुर। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक बार की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक संसाधन केंद्र बार पर ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति प्रकाश खरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 20 फरवरी सोमवार को विशाल शिक्षा मित्र महासम्मेलन में समल्लित होने की रूपरेखा तैयार की गई। वक्ताओं ने कहा कि 20 फरवरी में रमाबाई अम्बेडकर पार्क लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के मुख्यातिथ्य में एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आतिथ्य में महा सम्मेलन होने जा रहा है। इस विशाल सम्मेलन में सभी को पहुँचना बहुत आवश्यक है। जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस ने कहा कि शिक्षा मित्र का यह शक्ति प्रदर्शन है। जनपद ललितपुर से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने के लिए प्रत्येक ब्लॉक से बसे रवाना होगी। सभी साथी अपने ब्लॉक अध्यक्ष से सम्पर्क कर बस किराया देकर सीट बुक करा लें। महासम्मेलन में जो निजी वाहनों से जाना चाहते है। वह जा सकते है। रिजर्व बसे 19 फरवरी को शाम 5 बजे तुवन मंदिर से रवाना होगी। अतएव सभी एक दूसरे को अवगत करा दे। बैठक में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, राजेश कुमार तिवारी, ज्योति प्रकाश खरे, बालमुकुंद दुबे, आलंमचन्द विश्वकर्मा, मोहन सिंह राजपूत, प्रेमचन्द साहू, गीता कुशवाहा, रामलाल पाल, देवीलाल अहिरवार, कृपाल सिंह राजपूत, कृष्णपाल सिंह बुन्देला, पवन रावत, हरिओम राजपूत, रमेश, अजय रजक, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन बीएम दुवे भावनी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here