शिव महा पुराण की कथा माता शीतला देवी प्रांगण में

0
13

मैनपुरी। आज कथा का तृतीय दिवस है, वृंदावन से पधारे तुलसी तपोवन गौशाला से आचार्य कौशिक जी ने कथा का शुभारंभ ओम नमः शिवाय मंत्र से सुरू किया, और महाराज जी ने भोलेनाथ के रुद्राक्ष के बारे में बताया की रुद्राक्ष का क्या महत्व है, तीन मुखी रुद्राक्ष से विद्या प्राप्त होती है और पंचमुखी रुद्राक्ष से असाध्याय बीमारियों को दूर किया जाता है 6 मुखी रुद्राक्ष से धन की प्राप्ति होती है और यह रुद्राक्ष बच्चों को बच्चों के पहनने से विद्या  की प्राप्ति होती है, सात मुखी रुद्राक्ष से व्यवसाय में उन्नति होती है और व्यवसाय कारोबार बढ़ता है, आठ मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति की आयु की वृद्धि करता है और 9 मुखी रुद्राक्ष नवदुर्गों में पूजन योग किया जाता है उसका पूरा लाभ देता है, 10 मुखी रुद्राक्ष से भगवान नारायण की पूजा का फल प्राप्त होता है 11 मुखी रुद्राक्ष पहनने से विजय प्राप्त होती है, 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से बुद्धि शुद्ध रहती है और सम्मान प्राप्त होता है, तेरे मुखी रुद्राक्ष नारियों के पति की उम्र बढ़ाता है, सिद्धि को प्राप्त करता है 14 मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति कोई साधन करता है तो सिद्धि को प्राप्त करता है, रुद्राक्ष की माला जब पहने जाएं तो ॐ हैं नमः बोल कर पहना जाता है,,बेल फल  के बारे में बेल फल गाय के गोबर से उत्पन्न हुआ है गाय माता के शरीर पर सभी देवताओं का निवास है गाय माता के गोबर में लक्ष्मी का वास और मूत्र में गंगा का वास है, भगवान शिव पर बेलपत्र जब चढ़ाया जाए तो उसे पर श्री राम लिखो या ओम लिखा जाए और बेल के पौधे में 68 करोड़ तीर्थ का बस है बेल के पौधे के नीचे किसी ब्राह्मण को भोजन कराया जाए तो कभी घर में पैसा खत्म नहीं होता है और लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और तुलसी माता की हर घर में विधिवत रूप से पूजा होनी चाहिए तुलसी जी का भी बहुत बड़ा महत्व है तुलसी की सूखी लकड़ी से हवन करने पर घर के सभी दोष समाप्त हो जाते हैं और धन वृद्धि होती है,, इस महायोजन को सफल बनाने में रामदेव शास्त्री जी का बड़ा योगदान है,, आयोजन के परीक्षित कौशल दीक्षित और उनकी पत्नी सुबह दीक्षित हैं, आदरणीय संजीव भैया जी और कार्यक्रम के सचिन संदीप चतुर्वेदी डॉक्टर विमल कुमार और कमेटी के सभी सदस्यों का बड़ा योगदान है बड़ा योगदान है दीपक चौहान सूरज गॉड की भी सेवा सराहनीय है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here