दिनदहाड़े छात्र का अपहरण और 50 हजार फिरौती की कहानी निकली झूठी

0
202

अवधनामा संवाददाता

चाइनीज ऐप्प में पैसे दूना करने की लालच में हारने के बाद छात्र ने खुद रची कहानी

कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के किरतपट्टी निवासी एक युवक को बुधवार की शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा एक छात्र के अपहरण की सूचना मिली। छात्र के ही मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज कर बदमाशों ने धमकी देते हुए 48 घंटे के अन्दर परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती की मांग की। छात्र के अपहरण की सूचना मिलते परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना विशुनपुरा पुलिस को दी। दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। लेकिन जब पुलिस ने खुलासा किया तो मामला ही उल्टा हो गया। चाइनीज झींगा ऐप्प से रुपये दोगुना करने के लालच में बीए का एक छात्र 40 हज़ार रुपये हार गया तो उसने परिजनों से बचने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच दी। अपने अपहरण की झूृठी कहानी गढ़कर घरवालों से फिरौती के लिए 50 हजार रुपये की मांग की।

बताया जा रहा है कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरत पट्टी निवासी हरकेश यादव पुत्र लखन यादव उम्र करीब 18 वर्ष स्नातक का छात्र है और पडरौना में रुम लेकर स्नातक के साथ कम्प्यूटर की पढ़ाई करता है। परिजन के मुताबिक मां जानधीर देवी की तबियत खराब होने के कारण पांच दिन पूर्व घर आया था और बीते बुधवार को पैसे की आवश्यकता पड़ने पर दुदही स्थित एसबीआई बैंक से पैसे निकालने के लिए घर से सुबह निकल पड़ा। शाम तक छात्र हरकेश की कोई सूचना नहीं मिलने पर चाची यशोदा देवी ने शाम करीब 4 बजे फोन से बात किया तो हरकेश ने बैंक से पैसा निकालने और बारिश में घिरे होने की बात बताते हुए घर जल्द आने की बात कही और इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और देररात तक छात्र हरकेश के घर नहीं पहंचने पर परिजनों के हाथ पांव फुलना शुरु हो गया। परिजनों ने रात में छात्र हरकेश की काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं कोई पता सुराग नहीं चल सका। वृहस्पतिवार की सुबह चाची ने हरकेश के ह्वाट्सएप पर परिजनों के परेशान होने का मैसेज किया तो कुछ देर बाद उसके अपहरण कर लिये जाने और 50 हजार की फिरौती की मांग का मैसेज वापस आया। मैसेज को देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों का रोने बिलखने लगे। मैसेज में परिजनों को धमकी देते हुए फिरौती की रकम 48 घंटे के अन्दर उपलब्ध कराने की मांग बदमाशों ने किया था। परिजन ने तत्काल इसकी सूचना विशुनपुरा पुलिस को दिया। पुलिस ने तहरीर मिलते जांच में जुट गई और आज देर शाम को छात्र के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि अपहरण व फिरौती मांगना की कहानी झूठी है। वह लड़का खुद ही यह कहानी रचा था। पूछताछ में बताया कि चाची यशोदा देवी के मोबाइल पर 50 हजार रुपये की फिरौती की मांग की। उसके बाद हरकेश साइकिल ट्रेन पर लादकर बिहार प्रांत के थावे चला गया। वहां रात स्टेशन पर बिताया और सुबह अपहरण की सूचना देता रहा। छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये मांगने लगा। घर के लोग उसके अपहरण की बात जानकर परेशान हो गए। उसके दादा धनराज की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया और टीम गठित कर खोजबीन में जुट गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here