फैक्ट्री से चोरी गई रायफल बरामद, तीन दबोचे

0
329

अवधनामा संवाददाता

कानपुर शिवा इन्टरनेशनल फैक्टी में रायफल व अन्य सामान की चोरी करने वाले बदमाश मय चोरी के माल के लोडर व मोटरसाईकिल से आज ग्राम कला का पुरवा की ओर से आ रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम ने एक लोडर एवम् मोटर सा० को आता देखकर रोकने का प्रयास किया गया तो वाहनो को पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको घेर धार कर आवश्यक वल का प्रयोग करते हुए रुकवाया गया। टेम्पो / लोडर न0 UP 78BT 7175 एंव मो0सा0 हीरो होन्डा स्पलैन्डर न0 UP78BJ 4626 को रुकवाया गया तो मो0सा0 पर बैठा एक बदमाश भाग गया। इसके बाद लोडर मे बैठे दोनो व्यक्तियो एंव मो0सा0 पर सवार व्यक्ति से हिकमत अमूली से पूछताछ की गयी तो बताया कि तो लोडर में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम 1 सुल्तान उर्फ रहबर अली पुत्र नवाब अली नि0 20 सी नौरैया खेडा गोविन्द नगर थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर उम्र करीब 32 वर्ष 2 दीपक उर्फ दीपू पुत्र मुकेश नि0 हालपता कच्ची बस्ती नहर किनारे गुजैनी थाना गुजैनी कानपुर नगर मूल पता कस्बा जलालाबाद थाना जलालाबाद जिला शहाजहाँपुर उम्र करीब 20 वर्ष एव मो0सा0 पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम (3) निखिल पुत्र भगवानदीन नि0 ए-3 कनौजिया बिल्डिंग नौरैया खेडा थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर उम्र करीब 21 वर्ष एव भागे हुए व्यक्ति का नाम नरेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश नि० ग्राम नवीपुर कंचोसी कानपुर देहात तत्पश्चात तलाश ली गयी तो तीनो व्यक्तियों के कब्जे से रायफल 315 बोर न0 94AB 0326 मय 02 अदद कारतूस 315 बोर मय मैगजीन एंव मु0अ0सं0 105 / 23 से सम्बन्धित एक सिलेन्डर इन्डेन खाली लाल रंग का वरामद हुआ पूछने पर बताया कि कबाड़ व्यापारी बब्बन को बेचने जा रहे है। मु0अ0सं0 105 / 23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री दिनेश कुमार द्वारा की जा रही है जोकि मौके पर ही मौजूद है तथा विवेचनात्मक कार्यवाही हेतू अवगत है उपरोक्त को उनके जुर्म धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए समयः 16.05 बजे जायज हिरासत पुलिस में लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त,दीपक उर्फ दीपू पुत्र मुकेश नि0 हालपता कच्ची बस्ती नहर किनारे गुजैनी थाना गुजैनी कानपुर नगर मूल पता करबा जलालाबाद थाना जलालाबाद जिला शहाजहाँपुर उम्र करीब 20 वर्ष, सुल्तान उर्फ रहबर अली पुत्र नवाब अली नि0 20 सी नौरैया खेडा गोविन्द नगर थाना गोविन्द नगर

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here