चोरी के लोहे की प्लेटें खेत में फेंकी,एक्सप्रेस वे से लोहा चोरी की आशंका

0
230

 

 

अवधनामा संवाददाता

मौदहा। हमीरपुर। कस्बे के कपसा मार्ग स्थित एक मुर्गी फार्म के पास पंद्रह  लोहे की प्लेटें पकड़े जाने की डर से छुपाने के प्रयास किया था, लेकिन आज सुबह जब इस फार्म का मालिक जुगनू वहां पहुंचा और उसकी नज़र इन प्लेटों पर पड़ी तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी, और उसने उन प्लेटों को कोतवाली पुलिस के सहयोग से कोतवाली पहुंचा दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि उनको अभी तक उक्त प्लेटें चोरी होने की कहीं से कोई सूचना प्राप्त नहीँ हुई।
 आज सुबह जुगनू ने सूचित किया था कि उक्त प्लेटें किसी ने ट्रैक्टरों से डालीं हैं, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है, अभी तक किसी ने इसके स्वामित्व का दावा नहीं किया। जिन्हें अमानत के तौर पर कोतवाली में रखवा दी गयी हैं।  मुर्गी फार्म मालिक जुगनू ने कहा कि घटना की सूचना पर बहुत से लोग एकत्र हो गए थे, लोगों का अनुमान है कि यह प्लेटें या तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की है या रेलवे की हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here