पुलिस की नाक के नीचे कबाड़खानों में खप रहा चोरी का माल

0
261

अवधनामा संवाददाता

बिना लाइसेंस काटे जा रहे हैं वाहन, चोरी की गाड़ियां भी खप रहीं

भैंसही में कट रहा ट्रक, मथौली में कट चुके कई दो पहिया वाहन

कुशीनगर (अवधनामा ब्यूरो)। जिले में विभिन्न चौराहों, कस्बों व नगरों में संचालित कबाड़ की दुकानों के आड़ में चोरी का माल खपाया जा रहा है। लोग अपने यहां होने वाली चोरी के पीछे अपराधियों को कबाड़ियों द्वारा सरंक्षण होने की बात कह रहे है। लोगों की माने तो पुलिस कबाड़ियों की दुकान एवं माल खाने की जांच करे तो वहां से कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खरीदने की पोल खुल जाएगी।

बता दें कि जिले भर में कबाड़ियों का अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस इन कबाड़ियों के दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने में गंभीर नहीं दिख रही है। इन कबाड़ी के गोदाम में मोटर साइकिल सहित अन्य गाड़ियों की सामग्री बड़ी आसानी से मिल जाती है। इन कबाड़ कि दुकानों पर छोटी-बड़ी गाड़ियों को काटकर कबाड़ में तब्दील कर देना इन कबाड़ियों के बाएं हाथ का खेल बना चुका है। इन दुकानदारों के पास न तो गाड़ियों को खरीदने का लाइसेंस है और न ही वाहनों को काटने की प्रशासनिक अनुमति। फिर भी सभी काम बेखौफ हो रहे हैं। इतना ही नही ये कबाड़ी शहर, कस्बों व चौराहों पर घरेलू गैस सिलेंडर से गाड़ियां व अन्य कीमती सामनो को काटने में खुलेआम उपयोग कर रहे हैं। जिससे बड़ा हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती है। पुलिस को इन दुकानों में अन्य संदिग्ध सामग्री की खरीदी बिक्री होने की लगातार जानकारी मिलती है, लेकिन पुलिस के पास इन दुकानों की जांच करने में फुर्सत नहीं है। पुलिस की उदासीनता या अनदेखी से ही अधिकांश कबाड़ी दुकान कबाड़ काटने में लगे हैं। इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से कबाड़ी बिना सत्यापन के साइकिल, मोटरसाइकिल एवं बड़ी वाहनों व अन्य सामान को बेधड़क खरीद रहे हैं और काट रहे है। जिसका ताजा उदाहरण अहिरौली थाना क्षेत्र के भैंसही बाजार का है जहां मंगलवार को एक कबाड़ की दुकान पर बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के एक ट्रक को खुलेआम गैस सिलेंडर से काटा जा रहा था। इसके अलावा नगर पंचायत मथौली में भी कई जगहों पर कबाड़ की दुकान में अवैध वाहनों को खरीदने व काटने का कारोबार चल रहा है। इसी प्रकार पकड़ी मदरहां, खैरेटवा, झांगा, पिपरा आदि स्थानों पर भी कबाड़ खरीदने के नाम पर गलत कार्य किया जा रहा है। बता दें कि मथौली और पकड़ी मदरहां में दर्जनों दो पहिया वाहन कट चुके है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here