शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मामूली तेजी, ऊंची छलांग के बाद मुनाफा वसूली से बना दबाव

0
115

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली तेजी नजर आ रही है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऊंची छलांग लगाने में सफलता हासिल कर ली, लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे लुढ़क गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत और निफ्टी 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और विप्रो के शेयर 3.25 प्रतिशत से लेकर 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और बजाज ऑटो के शेयर 2.10 प्रतिशत से लेकर 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,377 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,600 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 777 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 15 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 42.61 अंक की कमजोरी के साथ 84,257.17 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 84,648.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 90.75 अंक की तेजी के साथ 84,390.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 22.40 अंक फिसल कर 25,788.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक ओपनिंग लेबल से करीब 120 अंक की छलांग लगा कर 25,907.60 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस तेजी के बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 16.85 अंक की मजबूती के साथ 25,827.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 1,272.07 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,299.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 368.10 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,810.85 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here