बजट पेश होने के पहले शेयर बाजार पर दबाव, मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

0
100

आज बजट पेश होने से पहले घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में दबाव बनता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलने के बाद से ही विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सतर्क रवैया अपनाते हुए बिकवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से थोड़ी देर में ही शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की भी कोशिश की, इसके बावजूद फिलहाल बाजार पर दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत और निफ्टी 0.26 प्रतिशत की मजबूती कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स, आईटीसी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1.18 प्रतिशत से लेकर 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एलटी माइंडट्री के शेयर 2.60 प्रतिशत से लेकर 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 222.22 अंक की मजबूती के साथ 80,724.30 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही ये सूचकांक मामूली तेजी दिखाते हुए 80,766.41 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आई चली गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 80,336.44 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिकने के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 147.07 अंक की कमजोरी के साथ 80,355.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 59.65 अंक की तेजी के साथ 24,568.90 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक मामूली तेजी दिखाते हुए 24,582.55 अंक तक पहुंचा‌ लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में भी गिरावट आ गई। बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 130 अंक से अधिक टूट कर 24,440.40 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 64.35 अंक की कमजोरी के साथ 24,444.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 102.57 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,502.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 21.65 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,509.25 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here