शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, रिकॉर्ड हाई पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

0
127

घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में मुनाफा वसूली के चक्कर में मामूली बिकवाली भी हुई। लेकिन शेयर बाजार लगातार हरे निशान में ही कारोबार करता रहा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत और निफ्टी 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर 2.93 प्रतिशत से लेकर 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयर 1.21 प्रतिशत से लेकर 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,261 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 977 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,284 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 167.20 अंक उछल कर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 80,686.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 80,556.97 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने थोड़ी ही देर में ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 148.88 अंक की तेजी के साथ 80,668.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में भी आज ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 85.45 अंक की तेजी के साथ 24,587.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। हालांकि खरीदारी के सपोर्ट के कारण ये सूचकांक लगातार हरे निशान में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 66.40 अंक की बढ़त के साथ 24,568.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 622 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,519.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 186.20 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,502.15 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here