हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 92 अंक उछला

0
106

शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को हरे निशान पर खुला । बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 92.16 अंक यानी 0.12 फीसदी उछलकर 80,016.94 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का (निफ्टी) भी 25.75 अंक यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 24,350.20 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी और 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल, आईटी और ऑटो के शेयरों में ज्यादा तेजी दिख रही है। इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 80,100 अंक पर खुला और निफ्टी भी 50 अंकों की तेजी के साथ 24,400 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।

उल्‍लेखनीय है कि कि बीएसई का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इस समय 451.74 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,481 और निफ्टी ने 24,459 का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 426 अंकों की गिरावट के साथ 79,924 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 108 अंकों की गिरावट के साथ 24,324 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here