शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्‍स 207 अंक टूटा

0
113

शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.47 अंक फिसलकर 80,144 अंक पर और निफ्टी 49.6 अंक फिसलकर 24,383 अंक पर खुला है।

फिलहाल शेयर बाजार के दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 206.95 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 80,144.69 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 61.75 अंक यानी 0.25 फीसदी फिसलकर 24,371.45 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, शेयर बाजार में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.49 पर स्थिर रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 के स्‍तर पर सपाट शुरुआत की। इसके बाद 83.49 से 83.50 प्रति डॉलर के बीच सीमित दायरे में ट्रेंड कर रहा है।
उल्‍लेखनीय है कि शेयर बाजार एक दिन पहले ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 391.26 अंक यानी 0.49 फीसदी उछलकर 80,351.64 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 112.65 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 24,433.20 अंक पर बंद हुआ था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here