अवधनामा संवाददाता
परिजनों ने पांच लोगों पर लगाया हत्या करने का आरोप
भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात, आलाधिकारियों ने किया मुआयना
ललितपुर। शहर के मध्य कसाई मण्डी में मंगलवार की सुबह युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना को लेकर जहां पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है तो वहीं परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय ने मौका मुआयना कर जल्द पटाक्षेप करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये।
मंगलवार की सुबह कसाई मण्डी स्थित मस्जिद के पास एक युवक का शव पड़ा देखा गया। लोगों ने युवक की पहचान करते हुये इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोगों से करीब बीस दिन पहले शराब के लिए पैसे मांगे जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को युवक द्वारा दी गयी थी। मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान समीर पुत्र नईमुद्दीन के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के चाचा ने दी तहरीर
मृतक समीर के चाचा नसीमुद्दीन पुत्र बाबूद्दीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा मजदूरी करता था। विगत कुछ लोगों पहले उसके भतीजे से दो लोगों द्वारा शराब पीने के लिए पैसे मांगे गये थे। लेकिन विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी थी। तब से उक्त लोग रंजिश माने हुये थे।
पांच नामजद व एक अज्ञात पर लगाया आरोप
नसीमुद्दीन द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में कसाई मण्डी व इलाइट चौराहा निवासी पांच लोगों के नाम लेकर समीर की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायती पत्र में एक अज्ञात युवक पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम में एक युवक को गवाह के रूप में भी बताते हुये पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच किये जाने की मांग उठायी है।
भारी पुलिस फोर्स किया गया तैनात
शहर में कसाई मण्डी हाई-प्रोफाइल क्षेत्र माना जाता है, यहां सबसे अधिक मांस-अण्डा की बिक्री की जाती है। इसलिए यह क्षेत्र काफी चर्चित भी रहता है। युवक की हत्या के बाद किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना कारित न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने मौका मुआयना करते हुये भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।