मौदहा के थाना सिसोलर क्षेत्र में महिला का शव मिलने से हड़कंप

0
575

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

अवैध संबंधों के चलते ईंटा सें पीट कर हत्या का अंदेशा

मौदहा।हमीरपुर।15 मार्च मौदहा तहसील अंतर्गत थाना सिसोलर क्षेत्र में बुधवार को एक महिला का क्षतविक्षत शव खेतों में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया।जानकारी पर पहुंची सिसोलर पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वहीं इस घटना को लेकर महिला के अवैध संबंधों में ईंट से पीट कर हत्या किये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं।
गाँव सिसोलर से बुढ़ई बैजेमऊ की ओर जाने वाले मार्ग में सिसोलर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क से लगभग पचास मीटर हटकर रामदत्त द्विवेदी के सरसों के खेत से उठ रही सड़ांध के चलते आसपास मौजूद किसानों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते सरसों की फसल के अंदर खोजबीन शुरू की तो वहाँ एक महिला का क्षतविक्षत शव पड़ा मिला है।महिला का शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों में जंगल की आग की तरह फैल गई और लोगों ने इसकी जानकारी सिसोलर पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से महिला कपड़ों के भरा एक बैग मिला है जिसमें छोटा सा पर्श था इस पर्श में एक युवक की फोटो मिली है।सूत्रों की माने तो इसके अलावा शराब की बोतल तथा एक खून से सना ईंटा भी शव के पास पड़ा मिला है। बैजेमऊ गाँव निवासी मृतका की बहन सम्पत पत्नी खुशीलाल ने शव की शिनाख्त की है।सम्पत ने बताया है कि उसकी मृतका बेवा बहन सुमन निषाद ( 40)पत्नी धरमवीर की ससुराल मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव नईदिल्ली डेरा में है वह बीती 04 मार्च को बैजेमऊ आने के लिए ससुराल से निकली थी।उसने घर से निकलने के बाद फोन किया था इतना ही नहीं सिसोलर पहुंचने के बाद भी उसने फोन किया था।लेकिन देर शाम तक जब वह बैजेमऊ नहीं पहुंची तो उसका फोन लगाया लेकिन फोन स्वीच आफ बता रहा था।आश्चर्य की बात यह है कि बारह दिनों तक गायब रहने के बाद भी ससुराल, मायके के साथ ही मृतका की बहन ने भी सिसोलर अथवा मौदहा थानों में गुमसुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका सुमन अपनी ससुराल नईदिल्ली निवासी प्रकाश चंद्र निषाद के साथ बाइक से बैजेमऊ जाने के लिए निकली थी। और जो फोटो मृतका के पर्श में मिला है वह फोटो मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव खण्डेह निवासी नीरज पंडित पुत्र भरतलाल का बताया जा रहा है।यह भी बताया गया है कि मृतका सुमन निषाद और नीरज पंडित मौदहा कस्बा के थाना चौराहा के नजदीक एक मिठाई की दुकान में साथ साथ काम करते थे।मृतका की दो शादियां हुई थीं लेकिन दोनों पतियों की मौत हो चुकी है।मृतका अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गई है।इधर इस घटना को लेकर लोगों में इस बात की चर्चा है कि अवैध संबंधों के चलते ही ईंट से पीट कर हत्या की गई है।हलांकि पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए सभी ऐंगल से जांचपड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव सहित स्पेशल टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।पुलिस सभी बिंदुओं पर अपनी जांचपड़ताल कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here