जमीनी विवाद में चटकी लाठियां, नौ लोग घायल, चार रेफर

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गांव का मामला
कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गांव में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट हो गई। दोनों पक्ष से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के मदद से दोनों पक्ष को सीएचसी मथौली बाजार भर्ती कराया गया जहां चार की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के उक्त गांव निवासी संदीप वर्मा, रुना देवी और नाथू गुप्ता ये तीनो लोग गांव के ही विपिन पांडेय पुत्र पारस पांडेय से एक ही गाटा नम्बर में जमीन खरीदे है। रुना देवी अपने खरीदे हुए जमीन पर मंगलवार की सुबह नौ बजे हैंडपाईप लगवा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर उसी गाटा संख्या में खरीदे संदीप वर्मा ने एतराज किया और कहा यह मेरा जमीन है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष के लगभग नौ लोग रामप्रवेश वर्मा पुत्र शिवपूजन उम्र 50 वर्ष, संदीप पुत्र रामप्रवेश उम्र 35 वर्ष कुलदीप पुत्र रामप्रवेश उम्र 18 वर्ष व कुँवर यादव पुत्र सूरजु उम्र 40 वर्ष रोहित यादव पुत्र कुँवर उम्र 18 वर्ष, उग्रसेन यादव पुत्र कुँवर यादव उम्र 14 वर्ष, पूनम यादव पुत्र कुँवर उम्र 20 वर्ष रूना देवी पत्नी कुँवर उम्र 38 वर्ष घायल हो गये। सूचना पर हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचे मथौली चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी मथौली भर्ती कराया जहां रामप्रवेश, संदीप, कुलदीप व एक अन्य को चिकित्सकों से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से सम्बंधित है। दोनों पक्ष से तहरीर नही मिली है, तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अपहृता सकुशल बरामद
कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पचार गांव निवासी एक अपहृता को कप्तानगंज पुलिस ने मंगलवार को किसान चौक से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि कप्तानगंज थाने में मुअसं 291/21 धारा 363, 506 आईपीसी से संबंधित पीड़िता जगदम्बा पुत्री उदयभान प्रसाद उम्र 17 वर्ष जो लगभग नौ महीने पहले गायब हुई थी। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। मंगवालर को किसान चौक से अपहृता जगदम्बा को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मथौली चौकी अमित कुमार सिंह ब महिला सिपाही निशा यादव शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here