बच्चों के विवाद में चटकी लाठी, एक ही परिवार कि तीन महिलायें घायल

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। बच्चों के बीच हुये विवाद में चली लाठिया एक ही परिवार कि तीन महिलाओं को आई गंभीर चोट पीड़ित कि तहरीर पर पूराकलंदर पुलिस ने मामूली धाराओ में दर्ज किया मुकदमा।
बुधवार कि साम थाना पूरा कलंदर के भदरसा कस्बे के ग्राम इब्राहामपुर, दोस्तपुर में छोटे बच्चों के बीच हुये विवाद मे दो परिवारों के बीच जमकर लाठिया चली जिसमें एक परिवार कि तीन महिलाओं को गंभीर चोटे आई है। परिवाज़नों ने घायल तीनों महिलाओं को लेकर थाने पहुंचा जहां पुलिस ने उन्हें कहा कि जाओ पहले इनका इलाज कराओ फिर यहां आना जबकि पुलिस को अपनी निगरानी में घायलों का मेडिकल परीक्षण करना था जिसे थाना पुलिस ने जरुरी नहीं समझा। थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार कि तहरीर पर पुलिस ने चार लोगो जिसमें नुरुल्हासन, मो. इलियास, कयूम, शाह सऊद को नामजद करते हुये उनके विरुद्ध धारा 323,504 व 506 मे मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर दिया है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना हैं कि थाना पुलिस ने मामले मे हल्की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर उनकी बातों को अनसुना कर दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here