लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटाएफ ने भारी मात्रा में कछुए बरामद किए हैं। ये कछुए एक ट्रक में 20 बोरों में छिपाकर रखे गए थे। तस्कर बड़ी ही शातिर तरीके से कछुओं की तस्करी करने के लिए ले जाए रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी की मुताबिक उत्तर प्रदेश-बिहार बार्डर पर नौबतपुर के पास रविवार की रात एसटीएफ वाराणसी की टीम ने एक ट्रक को पकड़ लिया। सूचना के आधार पर पहुंची एसटीएफ की टीम ने ट्रक में जांच पड़ताल के दौरान पाया कि ट्रक के ढाले के आधे हिस्से में दवाई रखी गई है, जबकि आधे ढाले में 20 बोरों में कछुओं को छिपाकर रखा गया है।
माना जा रहा है कि इसमें बड़े गैंग का हाथ है जो लंबे समय से इसमें लिप्त हैं। पड़ोसी मुल्कों और बड़े शहरों में फाइव स्टार होटलों में इनकी काफी डिमांड है। इसी वजह से प्रतिबंधित जीव की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है। तस्करी के लिए सबसे अच्छा साधन ट्रेनों के अलावा ट्रकों दवाई या खाद्य सामग्री के बीच बोरे में भरकर इन्हें ले जाने में सबसे आसान माना जाता है।
सैयदराजा थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के अनुसार एसटीएफ ने ट्रक को कब्जे लेकर वाराणसी चली गई और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कछुओं को कानपुर से बिहार भेजा जा रहा था।