कुशीनगर में एसटीएफ ने पकड़ी एक करोड़ की गांजा, दो गिरफ्तार

0
151

अवधनामा संवाददाता

दो ट्रकों में 3.38 कुंतल गांजा तस्करी को ले जा रहे थे तस्कर

तड़वा मोड़ के पास एसटीएफ और कुशीनगर पुलिस को मिली कामयाबी

 

कुशीनगर। लखनऊ एसटीएफ और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अंतर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को तमकुहीराज के टड़वा मोड़ से तब दबोच लिया जब तस्कर दो ट्रकों से 3.38 कुंतल गांजा लेकर तस्करी दो जा रहे थे। बरामद गांजा की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

जिले में अवैध मांदक/द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को टडवा मोड से एसटीएफ व थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो ट्रक वाहन से तस्करी कर ले जाये जा रहे 3 कुन्तल 38 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए मौके से दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों शिव शंकर पुत्र बाकेलाल निवासी ससुतिया जगदीश नगला मोगराहर थाना अलीगंज जनपद एटा उ0प्र0 व बृजेश कुमार पुत्र स्व0 अमर सिह निवासी सुल्तानगंज थाना समशाबाद जिला फरुकाबाद उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम प्र0नि0 नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज कुशीनगर मय टीम व उ0नि0 जावेद आलम सिद्दकी एसटीएफ लखनऊ मय टीम शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here