महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने एवं चरण सिंह राठौड़ स्मृति द्वार बनाया जाय : मुन्नासिंह चौहान

0
97

अवधनामा संवाददाता

क्षत्रिय महासभा ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ललितपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी आलोक सिंह से मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके बाद ज्ञापन देकर बताया कि हिंदुस्तान के वीर शिरोमणि मेबाड़ केसरी महाराजा महाराणा प्रताप की मूर्ति नगर के गोविंद नगर तिराहे पुराने मवेशी बाजार रावतयाना ललितपुर में लगवाई जाये। बताया कि जनपद में सभी समाज के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूतों की मूर्तियां विभिन्न चौराहों पर लगी है। लेकिन क्षत्रिय समाज के लाल जिन्होंने देश के खातिर सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। ऐसे महान क्रांतिकारी महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाया जाना अति आवश्यक है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ललितपुर मूर्ति लगवाने हेतु अनेकों बार ज्ञापन दे चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने प्रतिमा लगवाये जाने एवं स्मृति द्वार बनवाये जाने की मांग उठायी। इस दौरान विजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्नासिंह चौहान (का.प्रदेश अध्यक्ष), बृजेन्द्र सिंह परमार (जिलाध्यक्ष), भगवत सिंह बैस (जिला महामंत्री), जयहिन्द सिंह परमार, महिपाल सिंह परिहार (युवा जिलाध्यक्ष), राजेन्द्र सिंह राठौड़, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, गोलू राजा, भरत सिंह चौहान, शैलेन्द्र राजा बुन्देला आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here