क्षत्रिय गौरव महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अभी तक नहीं हुआ अनावरण

0
155

 

Statue of Kshatriya Gaurav Maharana Pratap not yet unveiled

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। अयोध्या लखनऊ राजमार्ग स्थित त्रिमूर्ति होटल पर सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जनपद अयोध्या के त्रिमूर्ति होटल सभागार में अयोध्या के युवा क्षत्रियों की बैठक बुलाई गई सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीपुर निवासी सौरभ सिंह ने बताया की बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने की उन्होंने उपस्थित युवाओं को बताया कि जिस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या में वीरता शौर्य पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर होने वाले और कभी भी इन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार नही की और जिस तरह से धर्मनगरी अयोध्या में सहादतगंज बाईपास चौराहे पर लगने वाली जयपुर से मंगाई गई प्रतिमा का अभी तक अनावरण नहीं हो पाया है और आज भी क्षत्रिय गौरव महाराणा प्रताप  की मूर्ति त्रिमूर्ति होटल के परिसर में रखी गई है वह अयोध्या जनपद के निवासियों के साथ-साथ पूरे देशवासियों के लिए शर्म का विषय है। इसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोट सराय निवासी युवा समाजसेवी विपिन सिंह ने नगर निगम अयोध्या के साथ साथ अयोध्या के सांसद से मांग की जो भी तकनीकी  खामियां अयोध्या से दिल्ली तक महाराणा प्रताप के प्रतिमा को स्थापित होने में आ रही है वो जल्द से जल्द दूर हो वरना अयोध्या जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश के युवा लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन देने के साथ-साथ विभिन्न चरणों में आंदोलन करेंगे अंत में वरिष्ठ समाजसेवी रामा सिंह ने समाजसेवी प्रदेश के साथ साथ  केंद्र की सरकार से आग्रह किया को अभी तो या मांग गांधी जी के विचारों से प्रेरित है लेकिन अगर प्रतिमा का अनावरण इस वर्ष नही होता है तो हम सब शहीद भगत सिंह के पद चिन्हों पर चल कर अपना आंदोलन करेंगे ।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here