अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में परियोजना प्रमुख बसुराज गोस्वामी के निर्देशन में स्टेशन स्तरीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन-2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य महाप्रबंधक गण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस क्वालिटी सर्किल कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारी वर्ग में 5 टीम एवं अनुबंध कर्मचारी की 11 टीम द्वारा प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में आरिफ हुसैन खान (क्यूसीएफआई- सीनियर फैकल्टी), मोहित कपूर, विभाग अध्यक्ष (एमटीपी), सूर्य कांत साहू, अपर महाप्रबंधक (टीएमडी ओएफ़एस) द्वारा सभी का प्रतिभागियों को आंकलन किया गया।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारी वर्ग में टीम निदान (सी एंड आई विभाग), टीम उत्कर्ष, ( विभाग- केमिस्ट्री), टीम शक्ति (विभाग-ईएमडी) विजेता रही, एवं अनुबंध कर्मचारी वर्ग में टीम ब्लैक डायमंड (विभाग-सीएचपी), टीम ज्योति (विभाग-एमजीआर), टीम संजीवनी (विभाग-मेडिकल), टीम स्नेहक (विभाग-ऑपरेशन) टीम प्रयास (विभाग-सी अँड आई) विजयी रही।
इस अवसर पर डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक(मेडिकल), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक ( प्रचालन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) जोसेफ बास्टियन (ऐश डाइक मैनेजमेंट), बिजोय कुमार सिकदर, विभाग प्रमुख (मानव संसाधन), एवं सभी विभागद्यक्ष उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन बीई विभाग के सदस्यों श्री अतुल तिवारी, अंजना भारद्वाज, विकेश शर्मा, द्वारा डी.के. सारस्वत (एजीएम-एमजीआर) के मार्गदर्शन में किया गया।
Also read