उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने बुधवार को जनपद में विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण कर महिला और बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र धनी जलालपुर का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. मौर्या ने बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, पोषण व्यवस्था, महिला सुरक्षा और योजनाओं के लाभों की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों, चिकित्सकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर जमीनी स्तर की समस्याओं को समझा और उनके उचित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केंद्र धनी जलालपुर में उन्होंने दो गर्भवती और धात्री महिलाओं की गोद भरी और बच्चों का अन्नप्राशन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, अधीक्षक डॉ आलोक तिवारी,जी जी आई सी की प्रिंसिपल डॉ फूलकली गुप्ता आदि मौजूद रहे।