प्रदेश अध्यक्ष ज़र्रार हुसैन,प्रांतीय सचिव सरफराज़ का नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

0
132
अवधनामा संवाददाता
इटावा।ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष ज़र्रार हुसैन,प्रांतीय सचिव हाजी सरफराज़ मुस्तफा खान,यूनुस मोहानी,जमील अहमद नायब सदर,सैय्यद अफज़ल सदर यूथ विंग पूर्वी उ०प्र०का प्रथम बार नगर आगमन पर बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील,जिला सचिव हाजी शेख़ आफताब,अंजुमन-ए-हुसैनिया की ओर से असरार अहमद अशरफी सहित यूनिट के तमाम लोगों ने भव्य स्वागत किया।
   ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी साहब के निर्देश पर इन सभी को बोर्ड की प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।स्वागत के दौरान बोर्ड के सभी नये पदाधिकारिओ ने कहा कि हज़रत ने जो हम सभी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है हम सभी लोग पूरी कोशिश कर बोर्ड की नीतियों व उद्देश्यों को आम लोगों तक पहुँचाने में अपना-अपना पूरा योगदान देगें।अंत में प्रांतिय सचिव हाजी सरफराज़ मुस्तफा ने सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जनपद की यूनिट बहुत मेहनत कर रही कुछ ही दिन पूर्व यूनिट ने जो शादी सम्मेलन कराया वह काबिले तारीफ है।
शेख़ मुहम्मद नबाव और असरार अहमद अशरफी के आवास पर बोर्ड के सभी नये पदाधिकारिओ को पगड़ी पहनाकर और गुलपोशी कर स्वागत किया।इस अवसर पर मुहम्मद मुमताज़ कोषाध्यक्ष,मौलाना वाजिद अशरफी,हाफिज़ फैज़ान अहमद,मुहम्मद अज़ीम मीडिया प्रभारी, कारी रज़ी अहमद,अज़हर फरीदी,कासिम फारूकी,हाजी दिलशाद खान,मुहम्मद कैफ अनस,गुड्डू अब्बासी,खुर्शीद अहमद,अमान उल्लाह खां आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here