प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिव्यांगो को वितरित किए उपकरण

0
72

लखनऊ 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा सेवा सप्ताह के चैथे दिन उत्तर विधानसभा के विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ के सहयोग से दिव्यांगों को उपकरण वितरण का आयोजन श्याम सत्संग भवन मंदिर मार्ग महानगर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 70 दिव्यांगो को दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद ही कहा था कि मंै देश के प्रधान सेवक के रूप में कार्य करूंगा और तब से लेकर आजतक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सेवा करते चले आ रहे हैं, प्रधानमंत्री ने गरीबों को मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, भरपेट भोजन के लिए प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा योजना, पीने के पानी के लिए योजना और स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर बिजली पहुंचाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत करोड़ों शौचालय बनाने की योजना चलाई इसके साथ ही किसानों के लिए किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसान,  महिलाओं की सेवा करते आ रहे हैं।


हम सब कामना करें कि हमारे प्रधानमंत्री शतायु हो और देश की सेवा करते रहें।
प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ एवं महानगर की योजना अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से 34 ट्राई साईकिल, 7 कान की मशीन और 29 व्हील चेयर का वितरण कराया गया।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व सेवा भाव का है उसी के अनुरूप लखनऊ महानगर द्वारा ‘‘सेवा सप्ताह‘‘ के प्रथम दिन रक्तदान शिविर, दूसरे दिन जरूरतमंद लोगों को आंख का चश्मा, तीसरे दिन स्वच्छता अभियान और आज 17 सितम्बर को दिव्यांगो को उपकरण तथा मलिन बस्तियों एवं अस्पतालों में महिला मोर्चा द्वारा फल वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, प्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह और कार्यक्रम संयोजक महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल गुड्डा, मंडल अध्यक्ष अतुल अग्रवाल सहित कार्यकर्ता एवं दिव्यांग लाभार्थी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here