राजकीय नर्सेज संघ ने नवागन्तुक सीएमओं का किया स्वागत

0
64

 

State Nurses Association welcomes newcomer CMs

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। नवनियुक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.संजीव मांगलिक से राजकीय नर्सेज संघ के एक प्रतिनिधि ने भेंट की और उनका स्वागत कर अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।आज राजकीय नर्सेज संघ की मण्डल अध्यक्ष सुनयना आलम, संयुक्त स्वास्थ्य आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सूरज भान, महामंत्री अनिरूद्ध नायर के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधि मण्डल नवागन्तुक सीएमओ से उनके कार्यालय में मिला और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती सुनयना आलम ने सभी स्टाॅफ का परिचय कराते हुए अपनी कुछ समस्याओं से भी रूबरू कराया, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग का अभिन्न अंग है और उनके सहयोग से ही चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह बहाल है। जो समस्याएं उनके सम्मुख रखी गयी है, उन पर विचार किया जायेगा। इस दौरान मैटर्न श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, उषा, चांद, शिवानी, शशि, मनोज, ब्रजपाल, विजय कुमार, राजीव सैनी, मृत्युन्जय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here