राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमाशंकर जायसवाल पर बेटे और बहू ने लगाए गंभीर आरोप

0
72

प्रेसवार्ता करके प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

गोरखपुर । कोऑपरेटिव फेडरेशन के उपसभापति राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमाशंकर जायसवाल पर उनके बेटे और बहू ने गंभीर आरोप लगाते हुए शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता की। बहु वरदा त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी शादी वर्ष 2018 में बड़े ही धूमधाम से हुई जिसमें मेरे पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से 50 लाख रुपए खर्च किया, लेकिन शादी के 2 साल के बाद दहेज के लोभी ससुर रमाशंकर जायसवाल लगातार दहेज को लेकर मुझे प्रताड़ित करते रहते है। कोविड के दौरान मेरे पति का कारोबार बंद होने के बाद से ये लोग और अधिक उत्पीड़न करने लगे ,दहेज के लिए ताने मारते थे क्योंकि मैं ब्राह्मण जाति से हूं और जयसवाल परिवार में शादी की है मैं अपने पिता की इकलौती संतान हूं और पिता के पास अधिक प्रॉपर्टी भी है इस लालच में मेरे ससुर ,जेठ ,जेठानी सभी लोग गाली गुप्ता और मारते पीटते रहते हैं कई बार तो मुझे जलाया भी गया।

अब मैं इन लोगों के अत्याचार से तंग आ चुकी है जिसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से भी की है लेकिन ऊंची रसूख होने की वजह से ससुर और उनके परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं सकी। मेरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग है कि रमाशंकर जायसवाल को उनके पद से हटाकर निष्पक्ष रूप से जांच कराई जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, मुझे डर है कि यह लोग मेरे परिवार की हत्या भी करवा सकते हैं।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के बेटा रोहित जायसवाल ने कहा कि मेरे पिता ने चेक बाउंस करवा करके फर्जी मुकदमा दर्ज कराया और मुझे जेल तक भेजवा दिया अब वह मुझे अपने जायदात से बेदखल कर रहे हैं। मैं अपनी पत्नी और 6 साल के बेटे को लेकर कहां जाऊं मेरे पति अपने पिता के कहने पर लखनऊ ले गए, 3 साल ड्राइवर बनाकर भी रखा और वेतन भी नहीं दिया। मेरे पिता ने कई लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए भी लिए और तकादा करने आए लोगों को मेरे नाम से चेक दे दिया और बॉउन्स करा कर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया। मुझे और मेरे परिवार का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं मेरी मांग है कि पहले उनके पद से उन्हें हटाया जाए क्योंकि वह पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

वही इस संबंध में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रमाशंकर जायसवाल से दूरभाष पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरीके से मनगढ़ंत है और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है मेरे पुत्र ने लाखों रुपए का कर्ज ले रखा था जिसे मैंने भरा है आए दिन परिवार में यह लोग उत्पाद मचाते रहते हैं मैं डर के मारे कमरा बंद कर के सोता हूं। यह लोग किसी दिन कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं।

बरहाल पारिवारिक विवाद अब पुलिस थाना, कोर्ट और मीडिया तक आ चुका है जिसकी निष्पक्ष जांच होना ज़रूरी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here