जाफरगंज और जायस मंडी में नवीन सम्पर्क मार्गों का शिलान्यास किया
राज्य मंत्री उद्यान, कृषि, विपणन कृषि, विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान मंडी स्थल जायस में 464.92 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
इस दौरान राज्य मंत्री ने मंगलवार की शाम जाफरगंज व जायस मंडी समिति में 115.71 लाख की लागत के संपर्क मार्गों एवं जायस मंडी समिति में 349.21 लाख की लागत के नवीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया साथ ही राजकीय पौधशाला भादर के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया।
उद्यान विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय कृषि योजना पर ड्रॉप मोर क्राफ्ट माइक्रो इरिगेशन व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना व मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड सहायता योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी सौंपे। इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि किसान पारंपरिक खेती छोड़ उन्नतशील खेती जैसे फूल, फल व सब्जियों की खेती करें साथ ही युवा वर्ग स्वरोजगार से जुड़े, सरकार उन्हें अधिक से अधिक अनुदान सब्सिडी दे रही है।
इस अवसर पर विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, तिलोई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री रमेश सिंह आदि रहे।