अवधनामा संवाददाता
स्टाक बुक के माध्यम से ईविन पोर्टल का किया सत्यापन
ललितपुर। राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने जिले में दो दिवसीय भ्रमण कर वैक्सीन स्टोर एवं जनपदीय कोल्ड चेन का भ्रमण किया। टीम द्वारा वैक्सीन का रखरखाव, कोल्ड चैन के उपकरणों एवं लॉजिस्टिक आदि सामग्री की जानकारी एवं स्टाक बुक के माध्यम से ईविन पोर्टल का भौतिक सत्यापन किया। डा.सुनील कांत एसोसिसिट प्रोफेसर राजकीय मेडिकल कालेज शहडोल, डा हिमालय सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा द्वारा दो दिवसीय भ्रमण में वैक्सीन का रखरखाव देखा गया और कोल्ड चेन के उपकरणों एवं लॉजिस्टिक आदि सामग्री की जानकारी ली एवं स्टाक बुक के माध्यम से ईविन पोर्टल का भौतिक सत्यापन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि दो सदस्यीय टीम द्वारा दो दिनों तक कोल्ड चेन पॉइंट का असेस्मेंट किया गया। जिसमें प्रथम जिला वैक्सीन स्टोर एवं आखिरी दिन तालबेहट कोल्ड चेन पॉइंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण संतोषजनक पाया गया एवं कमियो को दूर करने के निर्देश दिये गए। जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर मो अरशद ने बताया कि वैक्सीन प्राप्त और वितरित करने की एक खास प्रक्रिया निर्धारित है। इसके तहत एक निर्धारित तापमान पर वैक्सीन को उत्पादन इकाई से लाभार्थी तक पहुंचाया जाता है। सरकार की मंशा है कि हर लाभार्थी तक गुणवत्तापूर्ण वैक्सीन समय से पहुंचे, इसलिए तीन साल के अंतराल पर मूल्यांकन किया जाता है।