अवधनामा संवाददाता
टीम ने बेहतर संसाधनों के लिए अस्पताल प्रबंधन को दिए टिप्स
मथौली बाजार, कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक में कायाकल्प अंतर्गत व्यवस्थाओं की जांचने राज्य स्तरीय लखनऊ की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को मुआयना किया। टीम ने बेहतर संसाधनों के अस्पताल प्रबंधन को टिप्स दिया तथा अस्पताल की व्यवस्था देख प्रसन्नता व्यक्त किए।
कायाकल्प की टीम दिन में तकरीबन साढ़े बारह बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक मथौली बाजार का निरीक्षण करने पहुंची। राज्य स्तरीय टीम में निरीक्षण करने आए डॉ0 मुकुल द्विवेदी, डॉ संतोष ओझा व डॉ हरप्रीत जोगिंदर पाल ने सबसे पहले मेडिसिन कक्ष, ओपीडी, प्रयोगशाला कक्ष, जनरल वार्ड, वैक्सीन कक्ष, आपरेशन कक्ष, लेबर रूम, ईटीसी कक्ष, शौचालय, पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया जिसमें ज्यादातर सभी व्यवस्थाएं सही मिली। वहीं कुछ कमिया मिलने पर सही कराने के लिये निर्देशित किया। इस दौरान जांच टीम ने बताया की कायाकल्प के तहत अस्पतालों की व्यवस्था को और ठीक किया जा सकता है। टीम के सदस्यों ने बताया कि सीएचसी कायाकल्प अंतर्गत नामित है जिसमें टीम द्वारा फाइनल मूल्यांकन किया गया। जिसकी रिपोर्ट स्टेट लेवल पर भेजी जाएगी। जिसमें राज्य में प्रथम स्थान वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख व द्वितीय को 10 लाख व अन्य 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने वाले सीएचसी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं व रूपरेखा पर अवार्ड से भी नवाजा जाएगा।
इस दौरान जिला क्वालिटी मैनेजर डॉ रोहीत, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मद्धेशिया, डॉ सुधीर तिवारी, डॉ अहमद सर्फयाब, चीफ फार्मासिस्ट सत्येन्द्र मिश्रा, सुनील कुमार, राजेश कुमार, उदय प्रताप सिंह, चंदन कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।