अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। दंगल प्रतियोगिता आयोजन का हिण्डाल्को फुटबॉल मैदान में किया गया। लगभग 15 वर्षों बाद आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह तथा कर्मचारी सम्बंध प्रमुख परनीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसी क्रम में अतिथियों द्वारा डीएलडब्ल्यू अखाड़े के पहलवान रविन्द्र मिश्र, जौनपुर अखाड़े के पहलवान मंगला प्रसाद, मुगलसराय के पहलवान बबलू सिंह, डीएलडब्ल्यू अखाड़े के पहलवान सुरेंद्र पटेल, प्रयागराज से पहलवान राजू एवं रेणुकूट अखाड़े से पहलवान बंसराज यादव व पहलवान रामप्यारे को शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात श्री जसबीर सिंह द्वारा रेनुकूट अखाड़े के जनक श्री बंसराज के साथ अखाड़े की पूजा कर दंगल का आरंभ कराया गया।
दंगल का आयोजन तीन भार वर्ग में किया गया जिसमें सबसे बड़ी जोड़ी 100 किलोग्राम की रही वहीं माध्यम वर्ग में 75-95 और 60-75 भार वर्ग के पहलवानों के मध्य रोमांचक मुकाबले हुआ। कुल आयोजित 15 कुश्तियों में 4 बड़ी कुश्तियां, 6 माध्यम एवं 5 छोटी कुश्तियां लड़ी गईं। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए फुटबॉल मैदान में हज़ारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान शांति बनाए रखने में क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।