शनिवार, इतवार का लॉकडाउन समाप्त करें प्रदेष सरकार: राधेश्याम

0
61

State government should end the lockdown of Saturday, Sunday: Radheshyam

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर(Saharanpur)। शनिवार, इतवार का लॉकडाउन समाप्त करने की मांग करते हुए व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेष के प्रान्तीय अध्यक्ष राधेष्याम नारंग ने कहा कि अब व्यापारी लॉकडाउन सहन करने की स्थिति में नही है और अब पूर्व की भांति साप्ताहिक बंदी लागू की जाये।

राधेष्याम नारंग प्रताप नगर स्थित अपने आवास पर व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यापारी आर्थिक व मानसिक रूप से टूट चुका है। ऐसे में अब लॉकडाउन को समाप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा क िव्यापारी समाज अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हो चुका है, उसके आगे सरकारी विभागों का भुगतान करने में भी दिक्कत आ रही है, जिससे वह ना तो बिजली का बिल इन्कम टैक्स, सेल टैक्स, आयकर, जीएसटी, बिजली का बिल, कर्मचारियों का वेतन व अन्य खर्चे नहीं दे पा रहा है, उसके लिए बहुत भारी विकट समस्या आ खड़ी हुई है। ऐसे में सहारनपुर को लॉकडाउन से मुक्त किया जाए, क्योंकि आने वाला महा जून का विवाह शादियों का महीना है। व्यापारी का स्टॉक माल जून महीने में निकल जाएगा नहीं तो पूरा में यह माल एंड हो जाएगा जिससे अधिक कीमत पर भी कोई लेने को तैयार नहीं होगा। व्यापारियों ने इस अवसर पर हाथ उठाक करतल ध्वनि से लॉकडाउन को हटाने व सप्ताहिक बंदी बदलने के प्रस्ताव पर हाथ उठाकर समर्थन किया।

रायवाला कपड़ा मार्केट के प्रधान ओमप्रकाश कंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यापारी की दुकान लगभग 50 दिन से बंद पड़ी है। दुकानों में चूहे, दीमक, सीलन की वजह से दुकानों में रखे माल खराब हो रहे व्यापारी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। व्यापारी का स्टॉक माल खराब हो जाएगा, ऐसे में व्यापारी समाज को लॉकडाउन से मुक्त किया जाए। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार इंींस, अनिल धारिया, आदिल खान, गणेश छाबड़ा, राजेश विरमानी, रमन मदान, पंडित अशोक कालिया, सुभाष धमीजा, गुलशन सोनी, परवेज अंसारी, वेद प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश सैनी, मनु शर्मा, सुभाष सचदेवा, ओमप्रकाश जुनेजा, रोहित नारंग, सार्थक नारंग, कुलदीप धीमान, जनक राज अरोड़ा, ओमप्रकाश अरोड़ा, सुशील बंसल, दीपक जैन, संजय तिवारी, संदीप ठकराल, नीरज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here