टांडा अम्बेडकरनगर भादों माह के पहले रविवार से शुरू हुआ हारून रशीद मेला इस बार भी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए उत्सवमय माहौल लेकर आया। शनिवार को विधायक राममूर्ति वर्मा ने फीता काटकर मेला उद्घाटन किया। पूर्व सांसद लालजी वर्मा ने दरगाह पर फूल चढ़ाए और इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी ने चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी।
उर्स के मुख्य दिन रविवार को आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु दरगाह पर पहुंचे। हलुआ-पराठा, अमावट, नारियल और पारंपरिक सामान की दुकानों पर रौनक रही। सुरक्षा कारणों से झूलों का संचालन नहीं हुआ, जिससे युवाओं में थोड़ी निराशा रही।
सोमवार को राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने दरगाह पर चादर और गुलपोशी की रस्म पूरी की। प्रशासन ने पुलिस और पीएसी जवानों की तैनाती कर, ट्रैफिक प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए व्यवस्था बनाए रखी। चार दिवसीय मेला धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बनकर उभरा।