राज्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को उठाया

0
470

अवधनामा संवाददाता

प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर इकाई शाखा ललितपुर के कर्मचारियों ने अपर जिलाधिकारी को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रांतीय निर्देश के क्रम में कर्मचारियों की मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग 2023 की स्थानांतरण नीति में सम्मिलित किए गए पैरा 12 की उपबंध को समाप्त किए जाने 2020 से 2021 के मध्य फ्रिज किए गए, महंगाई भत्ते को कर्मचारियों को दिए जाने प्रदेश के स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधाएं दिए जाने, सेवा प्रदाता के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारियों को नियमित किए जाने शेष बचे राजकीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सुविधाएं दिए जाने, प्रमुख सचिव राज्य परिवहन के साथ राज्य कर्मचारी परिषद की वार्ता में हुए समझौते के आधार पर उनकी महंगाई की किस्त जारी किए जाने, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट लैब टेक्नीशियन के ग्रेड पर 2800 के स्थान पर 4200 किए जाने एवं उनका पद नाम परिवर्तित किए जाने, समस्त परिषदीय शिक्षकों माध्यमिक शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा से आच्छादित किए जाने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत नियुक्त हुए शिक्षकों का नियमित वेतन दिए जाने, सींचपाल, जिलेदार, ट्यूबवेल नलकूप टेक्नीशियन, वेटरनरी फार्मासिस्ट, नलकूप चालक की सेवा शर्तों को को सुपरिभाषित कर सेवा नियमावली जारी किए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियां किए जाने से संबंधित एक मांग पत्र कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष केदारनाथ तिवारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरिहर नारायण तिवारी, मंत्री कमलेश सिंह, सीएल गौतम, सचिव डा.हेमंत तिवारी, जसवंत सिंह, राकेश यादव, संतोष पटेल, रजनी निरंजन, पवन रिछारिया, राहुल जैन, उमाशंकर वर्मा, अमर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here