प्रदेश भाकियू अराजनैतिक सचिव हुए हाऊस अरेस्ट

0
89
अवधनामा संवाददाता
सोहावल -अयोध्या । मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन पर किसानो की 16 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौपने की मंशा को देखते हुए रौनाही पुलिस ने भाकियू अराजनैतिक सचिव  को नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज स्थित आवास पर बीती शाम को पहुंचकर हाऊस अरेस्ट किया।उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को मामले की जानकारी होने पर नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला को मौके पर भेजकर किसानो की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपने की प्रक्रिया पूरी कराई। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री से मिल कर जिला प्रशासन की खामियो के कारण परेशान किसानो की फरियाद ना सुनना सके किसान नेता फरीद अहमद ने कहा कि आज किसान छुट्टा जानवर ,बीज, खाद की मंहगाई सूखे धान की हुई बर्बाद फसलो से  परेशान है। शासन द्वारा गरीबो के लिए दिए गये राशन और आवास तथा गांवो की घरौनी मे तहसील प्रशासन मे भारी अनियमितता का दंश झेल रहे किसानो की मांगो लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा एक दिन पहले से हाउस अरेस्ट करने से अधूरा रह गया। इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा अरेस्ट, प्रक्रिया की गयी। किसान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए नायब तहसीलदार को उनके घर पर ही भेजकर ले लिया गया है।ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक प्रभारी,दानिश खान,नगर अध्यक्ष,अबरार खान, प्रदीप कुमार,त्रिभुवन,आसिफ, नुरुल हसन, सोनू, समीर, इंद्राज आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here