शुरु करें ये बिजनेस, सिर्फ 4-5 हज़ार रुपए लगाएं और करें लाखों की कमाई, सरकार भी करेगी मदद

0
116

Start this business, just invest 4-5 thousand rupees and earn millions, the government will also help

नई दिल्ली: क्या आप बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं? क्या आप एक्सट्रा कमाई (Extra Income) करने का प्लान (Plan) बना रहे हैं? आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस (Business) आइडिया (Idea)  देंगे, जिसके जरिए आप हर महीने (Month) बंपर पैसा कमा सकते हैं. आपको बता दें भारत (India) में एक बड़ी आबादी चाय की शौकीन है। रेलवे स्टेशनों (Railway Stations), बस डिपो (Bus Stand) और हवाईअड्डों (Airport) पर कुल्हड़ की चाय (Kulladh Making Tea) की लगातार मांग रहती है। ऐसे में आप कुल्हड़ (Kulladh) बनाने और बेचने का बिजनेस (Business) शुरू कर सकते है। आइए आपको बताते हैं कि आप ये बिजनेस (Business) कैसे शुरू (Start) कर सकते हैं-
सरकार भी देती है बढ़ावा
आपको बता दें सरकार (Government) इस समय कुल्हड़ (Kulladh) की मांग बढ़ाने पर भी फोकस (Focus) कर रही है। कुछ समय (Time) पहले सड़क और परिवहन मंत्री (Transport Minister) नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने कुल्हड़ (Kulladh) को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक (PLstic) और कागज के कप (Paper cups) में चाय देने पर रोक लगाने की मांग की है।
आपको बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) ने कुल्हड़ बिजनेस (Kulladh Business) को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तीकरण योजना (Potter empowerment scheme) को लागू किया है। इस योजना (Scheme) के तहत केंद्र सरकार (Central Government) देशभर के कुम्हारों को बिजली (Electricity) से चलने वाली चाक देती है तो वो इससे कुल्हड़ समेत मिट्टी के बर्तन बना सकें। बाद में सरकार (Government) कुम्हारों से इन कुल्हड़ को अच्छी कीमत पर खरीद लेती है।
5 हजार में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस
मौजूदा दौर (Current time) को देखते हुए यह बिजनेस (Business) बेहद कम कीमत में शुरू (Start) किया जा सकता है। इसके लिए आपको थोड़ी सी जगह के साथ-साथ 5,000 रुपये की जरूरत होगी। खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन (Chairman) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने जानकारी दी है कि इस साल सरकार (Government) ने 25 हजार इलेक्ट्रिक (Electrict) चाक वितरित किया है।
कितने रुपए में बेच सकते हैं कुल्हड़?
चाय का कुल्हड़ (Tea ax) बेहद किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण (Environment) के लिहाज से भी सुरक्षित (Safe) होता है। मौजूदा दौर (Current time) की बात करें तो चाय के कुल्हड़ (Tea ax) का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा है। इसी प्रकार लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा चल रही है। मांग बढ़ने पर इससे अच्छे रेट (Price) की भी संभावना है।
अच्छी बचत
आज के समय में (Present Time) शहरों में कुल्हड़ वाली चाय की कीमत 15 से 20 रुपये तक भी होती है। अगर बिजनेस (Business) को सही तरीके से चलाया जाए और कुल्हड़ बेचने पर ध्यान दिया जाए तो 1 दिन में 1,000 रुपये के करीब बचत (Saving) की जा सकती है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here