Monday, May 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurसिलाई और ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारम्भ

सिलाई और ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारम्भ

अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स और साई ज्योति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में संचालित तथा रिलायंस फाउण्डेशन द्वारा समर्थित तारा वी एड परियोजना को ललितपुर के जखौरा ब्लॉक के 16 गाँवों में चलाया जा रहा है। परियोजना के अन्तर्गत संचालित डिजिटल साक्षरता केन्द्रों की लाभार्थी उद्यमी महिलाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु ग्राम बांसी और जखौरा में सिलाई और ब्युटी पार्लर हेतु चार प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारम्भ दिनाँक 18 अप्रैल को किया गया।
इस अवसर पर पंचायत भवन, बांसी में 15 उद्यमी महिलाओं के लिए 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण तथा 7 महिलाओं के लिए 45 दिवसीय ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारम्भ सुबह 10 बजे साई ज्योति संस्था के सचिव अजय श्रीवास्तव तथा ग्राम प्रधान प्रेमा देवी द्वारा किया गया। अन्य दो प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम जखौरा में 15 उद्यमी महिलाओं के लिए 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण तथा 8 महिलाओं के लिए 45 दिवसीय ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारम्भ दोपहर 2 बजे साई ज्योति संस्था के सचिव अजय श्रीवास्तव तथा ग्राम प्रधान श्रीमति कुसुम देवी द्वारा किया गया। साई ज्योति संस्था के सचिव श्री अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उपरोक्त चारों व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों से 45 उद्यमी महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात ये सभी महिलाएं प्रशिक्षण में सीखे हुए कौशल का प्रयोग अपने व्यवसाय में करके व्यवसाय को आगे बढ़ायेगी जिससे इनके जीवन में बदलाव और खुशहाली आएगी। तारा वी एड प्रोजेक्ट के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य 25 से 45 वर्ष के आयु वर्ग की नव-साक्षर महिलाओं को ‘सशक्त’ बनाना है, ताकि आवश्यक तकनीकों तक उनकी पहुँच हो और वो आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ सकें। प्रोजेक्ट के द्वारा जखौरा ब्लॉक के 16 गांवों में डिजिटल साक्षरता केन्द्र बनाये गए हैं और प्रत्येक गाँव में स्मार्टफोन दीदियों के द्वारा टैब्लेट, स्मार्टफोन और इंटरनेट का प्रयोग करते हुए 800 महिलाओं को डिजिटली साक्षर बनाया जा रहा है। चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर कर्नल एम.एस.आहलुवालिया ने व्यावसायिक प्रशिक्षण में सम्मिलित महिलाओं को शुभकामनायें भेजीं। इस अवसर पर सिलाई की ट्रेनर नेहा पांडे, ब्युटी पार्लर ट्रेनर मोनिका पाल, संस्था प्रतिनिधि अशोक मेथरे, सीनियर सुपरवाइजर राघवेंद्र पांडे, सुपरवाइजर प्रवीन नायक, स्मार्टफोन दीदी गीता झा और लक्ष्मी सोनी का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular