स्टार पेपर मिल ने सेवानिवृत्त 41 कर्मचारियों को दी विदायी

0
141

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड में आज समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले 41 कर्मचारियांे को भावभीनी विदायी देते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा कर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
आज मिल परिसर में आयोजित सामुहिक विदायी समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (वर्क्स) आईजे सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भावी जीवन के प्रति शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस निष्ठा एवं उत्साह से कर्मचारियांे ने संस्थान में रहकर जो काम किया है वह सराहनीय के साथ-साथ स्मरणीय भी है। इस अवसर पर शलभ गुप्ता (असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर) ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी वर्ग स्वयं की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं ई नॉमिनेशन करें और अपनी सभी केवाईसी को अपडेट रखें जिससे भविष्य में पीएफ, पेंशन निस्तारण में किसी तरह की असुविधा ना हो। इस अवसर पर संस्थान के महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासनिक मोहन शर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भावी जीवन के प्रति शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गत् वर्षाे में संस्थान में आप सभी ने हर परिस्थिति में जो लगन परिश्रम एवं सूझ-बूझ का परिचय दिया है वह अविश्वसनीय एवं सराहनीय है। इसका स्टार पेपर मिल परिवार सदैव आभारी रहेगा । इसके साथ ही शर्मा ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवन की द्वितीय पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भविष्य निधि चेक एवं दीर्घकाल सेवा का उपहार चेक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर शलभ गुप्ता, आई.जे.सिंह ( सीजीएम वर्क्स ), पी.के गर्ग, मोहन शर्मा, संजीव गर्ग, बीके माहेश्वरी, वीके चौहान, अमित शर्मा, प्रदीप चौधरी, क्षेत्रीय पीएफ ऑफिस से आरके महेश्वरी, लल्लन प्रसाद (सेक्शन हेड), स्टार पेपर मिल्स प्रबंधक वर्ग, यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here