दुनिया का सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट, स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने हासिल किया कीमत है 50 अरब के करीब

0
150

अर्जेंटीना (Argentina ) के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी  (Lionel Messi )का बार्सिलोना  (Barcelona ) के साथ चार सीजन के लिए वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट  (Current contract ) 55 करोड़ 50 लाख यूरो (लगभग 50 अरब) का है। अल मुंडो समाचार पत्र  (Al mundo newspaper )ने रविवार को यह जानकारी दी। स्पेनिश दैनिक ने कहा कि उसके पास 30 पेजों के वो दस्तावेज हैं जिन पर मेस्सी ने 2017 में बार्सिलोना  ((Barcelona ) )के साथ साइन किए थे।

इसमें निर्धारित वेतन और वेरीएबल (Variable ) भुगतान शामिल है जो प्रति सीजन 13 करोड़ 80 लाख यूरो तक पहुंच सकता है। अखबार ने कहा कि यह किसी खिलाड़ी के साथ सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट  (Contract ) है। मेस्सी (Messi)  को इस राशि का लगभग आधा हिस्सा स्पेन  (Spain ) में टैक्स (Tax)  में देना होता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 33 वर्षीय खिलाड़ी कुल कॉन्ट्रैक्ट (Contract ) का 51 करोड़ यूरो पहले ही हासिल कर चुका है। समाचार पत्र ने यह भी बताया है कि मेस्सी बार्सिलोना  (Messi Barcelona )के लिए कितने फायदेमंद  (Beneficial) रहे हैं। उनके रहते हुए इस क्लब ने 30 से अधिक खिताब जीते हैं।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here